Bihar Weather Update: पटना (Patna) में रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rainfall) ने तबाही मचाई हुई है। बारिश (heavy rainfall) की वजह से बाढ़ (flood) के जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बिहार विधानसभा (bihar vidhansabha) के आसपास हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री आवास (cm house)और राज्यपाल आवास (governor house) में भी पानी भर गया है। लगातार भारी बारिश होने से पटना (Patna) सहित बिहार (bihar) के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं जलभराव की वजह लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। इससे पटना में भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश से शहर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है।
#weatherupdate #bihar #biharweather #patnarain #biharwetherreport #nmch #nmchwaterlogging #himachal #mandi #kullu #himachalcloudburst #himachalweather #imd #shimla #dharmshala #weather #monsoonrain #waterlogging #delhirain #monsoonflood #weathernews
~HT.178~CO.360~ED.108~GR.125~